Samastipur News:सदर अंचल पुलिस कार्यालय परिसर में लगी आग, स्कैप के तीन छोटे व दो बड़े वाहन जले

शहर के बारह पत्थर मोहल्ला स्थित सदर अंचल पुलिस कार्यालय परिसर में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई.

By PREM KUMAR | April 26, 2025 11:25 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के बारह पत्थर मोहल्ला स्थित सदर अंचल पुलिस कार्यालय परिसर में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई. इसमें सदर अंचल कार्यालय परिसर में पुलिस के द्वारा जब्त की गई स्क्रैप के तीन छोटा और एक बड़ा वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गये. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे अग्निशमन विभाग के सहायक जिला पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट में सदर अंचल पुलिस कार्यालय परिसर में खड़ी स्कैप के वाहनों में अचानक आग लग गई. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे एक मीडिया कर्मी ने स्थानीय अग्निशमन विभाग को तत्काल इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही दलबल के साथ अग्निशन जिला सहायक पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निशन पदाधिकारी ने बताया कि आग में स्कैप के तीन छोटे वाहन और दो बड़े वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गये. फिलहाल, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. इधर, सूत्राें की मानें तो घटना के वक्त सदर अंचल पुलिस कार्यालय के समीप डीआरएम काली मंदिर के पास से एक बाजार गुजर रही थी. आशंका है कि बारात में आकाशी पटाखा से निकली चिनगारी के कारण सदर अंचल पुलिस कार्यालय में रखे वाहनों में आग लग गई. घटनास्थल पर और भी कई वाहन थे. लेकिन, अग्निशमन विभाग की तत्परता से उसे जलने से बचा लिया.

पुलिस थानों में जब्त वाहनों के रखरखाव के सही इंतजाम नहीं होने के कारण काफी दिक्कत

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version