Samastipur News:समस्तीपुर : केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वाधान में रविवार को जिले के 21 केंद्रों पर बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई. प्रशासनिक व्यवस्था के बीच एकल पाली में आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 9172 अभ्यर्थी के विरुद्ध 7417 ही सम्मिलित हुए. जबकि 1755 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा व जैमर लगाया गया था. परीक्षा से पहले प्रतिकूल मौसम ने परीक्षार्थियों के हौसलों की परीक्षा ली. बारिश के कारण कई परीक्षार्थी भींगते हुए केंद्र पर पहुंचे. सुबह से ही जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद परीक्षार्थियों में कोई मायूसी नहीं दिखी. परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक एक ही पाली में हुई. अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 से 10:30 बजे के बीच प्रवेश दिया गया. शहर के तिरहुत एकेडमी केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थी राजेश गौतम, कुंदन कुमार ने बताया कि विज्ञान के सवाल थोड़े कठिन थे. मानव हृदय में कितने कक्ष होते हैं और द्वि नाभकीय विभाजन किसमें होता है जैसे सवाल आये. वहीं, उर्मिला और इरफान ने बताया कि भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी और संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं? जैसे सवाल भी पूछे गये थे. प्रश्न बहुत ही माडरेट थे. विज्ञान के प्रश्न काफी कठिन पूछे गये थे, हालांकि इसकी संख्या कम थी.
संबंधित खबर
और खबरें