Train Cancelled: खराब मौसम की वजह से रद्द हुई कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देखें ये लिस्ट

Train Cancelled: समस्तीपुर में आंधी-तूफान के कारण पंडौल-जयनगर रेलखंड पर पेड़ गिरने से ओएचई तार क्षतिग्रस्त हो गए. इस वजह से कई ट्रेनें रद्द, आंशिक रूप से समाप्त और प्रारंभ की गई हैं. रेलवे मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 3, 2025 10:11 AM
an image

Train Cancelled: समस्तीपुर में रविवार देर शाम आए भयंकर आंधी-तूफान ने पंडौल-जयनगर रेलखंड को बुरी तरह प्रभावित कर दिया. ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) तारों पर पेड़ गिरने से इस प्रमुख रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया. पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द, आंशिक रूप से समाप्त या प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.

रद्द की गई ट्रेनें

रेल मंडल ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उनमें गाड़ी संख्या 55517 (दरभंगा-जयनगर), 55514 (जयनगर-समस्तीपुर) और 75210 (जयनगर-समस्तीपुर) शामिल हैं. अगर आप यात्रा की योजना बनाते हैं तो इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें.

ऐसे चलेंगी ट्रेनें

1 जून को समस्तीपुर-जयनगर (55513) सकरी, पटना-जयनगर (15528) दरभंगा, पटना-जयनगर (15550) सकरी और रक्सौल-जयनगर (75216) दरभंगा पर समाप्त होंगी.
2 जून को जयनगर से चलने वाली ट्रेनें जैसे 15527 (जयनगर-पटना), 15284 (जयनगर-मुंबई), 15549 (जयनगर-पटना), और 75215 (जयनगर-रक्सौल) क्रमशः सकरी और दरभंगा स्टेशनों से प्रारंभ होंगी.

यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांच लें

समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य करें. रेलवे की तकनीकी टीम ओएचई लाइन को दुरुस्त करने में युद्धस्तर पर लगी हुई है. जल्द ही स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. यात्रियों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है.

ALSO READ: Bihar News: मौलवी को हुआ प्यार, महिला टीचर ने किया इनकार तो बाप का कराया मर्डर, गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version