Bihar Teacher: बिहार में ट्रक-ऑटो की टक्कर में दो महिला शिक्षिकाओं की मौत, 5 की हालत गंभीर

Bihar Teacher: समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में दो महिला शिक्षकों की मौत हो गई. हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Anshuman Parashar | April 28, 2025 11:56 AM
feature

Bihar Teacher: बिहार के समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. दलसिंहसराय-विद्यापति नगर सड़क पर मधेपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में दो महिला शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

महिला शिक्षिकाएं स्कूल जा रही थीं

मृतक शिक्षिकाएं दलसिंहसराय से विद्यापति नगर स्थित अपने स्कूल जा रही थीं. जब वे मधेपुर गांव के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शिक्षिकाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

घायलों को अस्पताल भेजा गया

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की स्थिति को देखते हुए कुछ को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया जा सकता है.

ये भी पढ़े: सरकार बनते ही ताड़ी पर से हटेगी रोक, तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून को लेकर किया बड़ा ऐलान

इलाके में शोक की लहर

इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक शिक्षिकाओं के परिजनों और सहकर्मियों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रक चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version