Samastipur News: समस्तीपुर : गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए शिक्षा विभाग ने समर कैंप जिले के सभी प्रखंडों में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से लगाया है. पढ़ने-लिखने में कमजोर बच्चों को इस समर कैंप के दौरान बेहतर ढंग से शिक्षा देने का लक्ष्य रखा है ताकि वे अन्य बच्चों से पीछे न रहें. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 4,5,6 व 7 में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्राएं जो सरल गणित करने की दक्षता में अपेक्षाकृत रूप से कमजोर हैं, उनके लिए प्रथम संस्था के सहयोग से गणितीय समर कैम्प का आयोजन किया गया है. मालूम हो कि गणित में कई सरकारी स्कूल के छात्र सरल सरल सवाल का भी जवाब नहीं दे पा रहें है. जिस कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. मालूम हो कि गणित में कई सरकारी स्कूल के छात्र सरल सरल सवाल का भी जवाब नहीं दे पा रहें है. जिस कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. वहीं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के डिविजनल काॅडिनेटर हेमंत कुमार ने बताया कि जिले के 6700 सेंटर पर 80400 बच्चों गणित में दक्ष बनाने की कवायद जारी है. प्रत्येक सेंटर पर 10 से 12 बच्चे सम्मिलित हैं. कैम्प की सफलता के लिए 166 पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट सभी प्रखंडों में बनाये गये हैं. 6619 वीटी पंजीकृत हुए हैं और 6606 वीटी को प्रशिक्षित भी किया गया है. समय-समय पर माॅनिटरिंग भी कई जा रही है. स्वयंसेवकों को प्रथम संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षित स्वंयसेवक असर टूल के माध्यम से बच्चों का चयन कर चिह्नित बच्चों के साथ प्रतिदिन एक से डेढ घंटे तक गणित विषय के विशेष शिक्षण प्रदान कर रहे है. बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन सुबह सात से नौ बजे और शाम पांच से सात बजे तक समर कैंप आयोजित किया जा रहा है. शैक्षणिक गतिविधियों में वार्मअप, संवाद, गणित की कहानियां, शाब्दिक सवाल और माथापच्ची शामिल हैं. गणितीय खेलों में संख्याओं का पिटारा, तीसरा कौन, कौन बड़ा-कौन छोटा, कैलेंडर से दोस्ती और सेंचुरी बनाओ जैसे नवाचार शामिल किये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें