Samastipur News:बिथान : थाना क्षेत्र में मानव तस्करी के गंभीर प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिथान थाना क्षेत्र के केलबाड़ी गांव निवासी जयजयराम यादव के पुत्र गुड्डू यादव व हसनपुर थाना क्षेत्र के शोभेपुरा गांव निवासी फुलेश्वर यादव के पुत्र कृष्ण यादव के रूप में की गई है. दोनों को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा. यह मामला 24 अक्टूबर 2023 को सामने आया था जब एक महिला ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में बताया गया कि उसकी पुत्री घर के पीछे स्थित पुरानी सड़क से मेले को देखने गई थी. लेकिन बिथान रोड ढाला के पास से उसे बहला-फुसला कर अगवा कर लिया गया. बाद में उसे उत्तर प्रदेश की एक महिला मानव तस्कर के हाथों बेच दिया गया. पूर्व में पीड़िता की बरामदगी बिथान पुलिस की तत्परता से कर ली गई थी. नाबालिग ने बयान में बताया था कि पहले उसे बेगूसराय जिले के बखरी क्षेत्र में रखा गया. फिर वहां से उत्तर प्रदेश भेज दिया गया. उसने यह भी बताया कि कथित महिला मानव तस्कर ने परिजनों से उसे छोड़ने की एवज में दो लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पैसे नहीं देने पर उसे वापस करने से इनकार कर दिया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मोबाइल टॉवर लोकेशन, कॉल डिटेल्स व तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से आरोपियों की पहचान की और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. साथ ही इस मानव तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी पुलिस को मिली है. पुलिस अब पूरे अंतरराज्यीय नेटवर्क की तह तक जाने के प्रयास में जुटी है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि मानव तस्करी जैसे संगीन अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें