उजियारपुर . थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव में शनिवार को वर्चस्व कायम की नीयत से की गई फायरिंग की घटना में लोगों द्वारा पकड़े गये दोनों बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अंगारघाट थाना क्षेत्र के हरपुर रेवाड़ी निवासी मो अब्बास का पुत्र मो. इस्लाम के विरुद्ध कांड संख्या 143/25 एवं लोहागीर निवासी मो. सागीर के पुत्र मो राजा के विरुद्ध कांड संख्या 144/25 दर्ज किया गया है. बता दें कि करीब 4 दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाशों की टीम ने स्थानीय कब्रिस्तान के समीप एक पान दुकानदार के भाई को जान मारने की नीयत से गोलीबारी की थी. घटना में दुकानदार का भाई बाल-बाल गये. बदमाशों के हाथों में हॉकी स्टीक के अलवा पिस्तौल भी थे. घटना के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें