Reliance Jewellery Showroom Robbery Case:रिलांयस ज्वेलरी शोरूम डाका कांड में दो शातिर गिरफ्तार, सोने का आभूषण बरामद

रिलायंस ज्वेलरी शोरुम में बीते साल 28 फरवरी को हुई डकैती मामले में स्थानीय पुलिस ने पटना एसटीएफ के सहयोग से घटना में संलिप्त रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया.

By Ankur kumar | June 13, 2025 6:56 PM
feature

Reliance Jewellery Showroom Robbery Case:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरुम में बीते साल 28 फरवरी को हुई डकैती मामले में स्थानीय पुलिस ने पटना एसटीएफ के सहयोग से घटना में संलिप्त रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुर्कवालिया बाजिदपुर निवासी सुरेश राय के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ बच्चा राय और नैन पश्चिमी टोला के उमाशंकर राय के पुत्र विशाल कुमार उर्फ गोविंदा के रुप में हुई है. पकड़े गए बदमाशों ने पास से पुलिस ने मोहनपुर रिलायंस ज्वेलरी शोरुम से लूटे गए सोने का दो लेडीज रिंग, एक लेडीज चैन, दो अंगूठी, एक कान का झाला, एक मांग टीका, दो चैन और गलाया हुआ 103.08 ग्राम सोना सहित 165. 17 ग्राम सोना बरामद किया. शुक्रवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफास किया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह के पेशेवर बदमाश है, पिछले साल 28 फरवरी को उक्त आरोपितों ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरुम में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था और करीब साढे छह करोड़ रुपये मूल्य के 10 किलो 366 ग्राम डायमंड ज्वेलरी लूट लिया. डकैती की इस घटना में कुल 15 बदमाशों की संलिप्त उजागर हुई. इसमें 13 बदमाशों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं 1 बदमाश की मौत हो चुकी है, जबकि, 3 फिरार चल रहे थे. इसमें गुरुवार रात पटना एसटीएफ के सहयोग से स्थानीय पुलिस ने दो बदमाश सारण जिला के अभिषेक राय उर्फ बच्चा राय और विशाल कुमार उर्फ गोविंद को गिरफ्तार कर लिया.

– गिरफ्तार आरोपितों के पास से लूटे गए सोने का दो लेडीज रिंग, एक लेडीज चैन, दो अंगूठी, एक कान का झाला, एक मांग टीका, दो चैन और गलाया हुआ 103.08 ग्राम सोना सहित 165. 17 ग्राम सोना बरामद

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version