samastipur : बैठक में छाया रहा रेलवे कॉलोनी के सफाई का मुद्दा

समस्तीपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रथम स्थायी वार्ता तंत्र की पहली बैठक हुई. इसमें रेल कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई.

By RANJEET THAKUR | March 27, 2025 11:22 PM
an image

समस्तीपुर . समस्तीपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रथम स्थायी वार्ता तंत्र की पहली बैठक हुई. इसमें रेल कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. मूल रुप से रेलवे कालोनी के सफाई का मुद्दा जोर-शोर से छाया रहा. साथ ही कर्मचारियों के वेतन, भत्ते एवं पदोन्नति संबंधी विषयों पर चर्चा खासकर चर्चा हुई. रेलवे कॉलोनी एवं कार्यस्थलों की अवस्थापना सुविधाओं में सुधार, कर्मचारियों की सुरक्षा एवं कार्यस्थल पर अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के उपाय एवं अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर विचार किया गया. मंडल रेल प्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने बैठक के दौरान कहा कि रेल कर्मचारी किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं. उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना. आश्वासन दिया कि रेलवे प्रशासन हरसंभव समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक के दौरान कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिये गये. इसमें कर्मचारियों के आवासीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत करने व कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की बात कही गई. बैठक में मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार झा आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version