Bihar: समस्तीपुर में शादी की रात मातम में बदली! बारातियों की स्कॉर्पियो पोल से टकराई, दो की मौत

Bihar: शादी की खुशी मातम में बदल गई जब समस्तीपुर में बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से टकरा गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. सभी दोस्त शादी में शामिल होने जा रहे थे.

By Anshuman Parashar | May 26, 2025 10:45 AM
an image

Bihar: बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. महेसारी बाबू पोखर गांव के पास बारातियों से भरी तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो बिजली के पोल से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

शादी में शामिल होने जा रहे थे युवक

मृतकों की पहचान जायजपट्टी मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय पवन कुमार और 21 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है. दोनों अपने दोस्त की शादी में शरीक होने के लिए भगवानपुर देसुआ जा रहे थे. रास्ते में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सीधी बिजली के खंभे से जा टकराई.

बिजली नहीं थी, वरना हादसा हो सकता था और बड़ा

परिजनों ने बताया कि हादसे के वक्त इलाके में बिजली नहीं थी, जिससे कोई करंट की चपेट में नहीं आया. अन्यथा घटना और भी भयावह हो सकती थी. गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हादसे की गहराई से जांच की जा रही है.

Also Read: पटना में PM मोदी का भव्य रोड शो, जानिए किन इलाकों से गुजरेगा काफिला

शादी की रात गूंजे चीख-पुकार

जिस रात घरों में शादी के गीत गूंजने थे, उस रात चीखें सुनाई दीं. हादसे की खबर जैसे ही मोहल्ले में पहुंची, परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया. पवन और सौरभ की मौत से पूरा इलाका शोक में डूबा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version