Samastipur News:अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, सड़क जाम

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई.

By PREM KUMAR | May 3, 2025 12:04 AM
an image

Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना एनएच 28 आरबी कॉलेज के पास गुरुवार को बेगूसराय की ओर जा रहे एक बाइक सवार को ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मारा. जिससे बाइक सवार दूर जा गिरा. बाइक चकनाचूर होकर सड़क पर बिखर गयी. घटना के बाद सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा देख कर आसपास के लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया. मृतक की जेब की तलाशी ली. आधार कार्ड मिला. जिससे उसकी पहचान वैशाली जिले के गादाई सराय निवासी राजीव कुमार के पुत्र शिवम कुमार (20) के रूप में की गई. सूचना के बाद दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त करवाया. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. लोगों ने बताया कि शिवम दलसिंहसराय में आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई करता था. वह बेगूसराय में अपनी बहन के घर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रकिया में जुट गई है. दूसरी दुर्घटना थाना क्षेत्र के एसएच 88 पर हुई. जहां बेटी के घर साइकिल से जा रहे किसान को ट्रैक्टर ने मार दिया. इससे साइकिल पर परबल का बोरा लिए किसान सड़क पर गिर कर जख्मी हो गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई. मृतक कि पहचान थाना क्षेत्र के सलखन्नीवार्ड 13 के निवासी रामचंद्र पासवान (65) के रूप में हुई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर बांस-बल्ला लगा कर घटना स्थल पर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस व अंचल कार्यालय से पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया. 2 घंटे तक लगे जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. ट्रक व ट्रैक्टर को पुलिस जब्त कर थाने ले आई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version