Samastipur News:समस्तीपुर: विभूतिपुर प्रखंड में बिजली, पानी सहित किसान और ग्रामीणों की मुलभूत समस्याओं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में सरकारी बस पड़ाव के समीप फुटपाथ पर धरना किया. धरनास्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत ठाकुर की अध्यक्षता में एक प्रतिरोध सभा हुई. सभा को संबाेधित करते हुए वक्ताओं ने जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यशौली पर सवाल उठाए. कहा कि विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र में जगह जगह बिजली, पानी की समस्या है. विभिन्न पंचायतों में लोगों को जमीन का खाता अलग अलग राजस्व ग्राम में चल रहा है. बिजली के कम वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं को समस्या है. उप स्वास्थ्य केंद्र में कई आवश्यक दवा उपलब्ध नहीं है. इसके अलावे लूट चोरी जैसे अन्य आपराधिक घटनाएं भी तेजी से घटित हो रही है. इसके अलावे अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. इसके उपरांत धरनार्थियों ने प्रतिरोध मार्च निकालते हुए समाहरणालय के समक्ष नारेबाजी की. मौके पर मनीष कुमार, शिशुपाल यादव, अमरजीत ठाकुर, संतोष ठाकुर, नितेश, अशाेक यादव, विन्देश्वर महतो, मंजू देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें