Samastipur News:पूसा : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर को राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) मूल्यांकन में ए ग्रेड मिला है. विश्वविद्यालय ने 3.08 सीजीपीए प्राप्त किया है.नैक की पियर टीम ने 28 से 30 मई के बीच विवि का दौरा कर मूल्यांकन किया था. टीम ने कृषि विवि के पाठ्यक्रम डिजाइन और विकास को सराहा है. इस उपलब्धि पर पूसा चांदनी चौक महमदा स्थित कार्यालय पर बिहार स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार ने इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धित बताया है. उन्होंने कुलपति के कार्यों सहित विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई दिया है. उन्होंने कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय के संकल्प, संजीवनी मेहनत और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों, छात्रों और किसानों के सहयोग से जो अकादमिक वातावरण विकसित हुआ है वही इस गौरवपूर्ण मान्यता का आधार बना है. उन्होंने कहा कि कृषि रोडमैप का प्रभावी कार्यान्वयन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बिहार अब उच्च शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में मजबूती से खड़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें