Political news from Samastipur:हसनपुर सहित पांच प्रखंडों में बनेगा सब्जी समिति का नया गोदाम : मंत्री

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को जिले का भ्रमण किया. उसके बाद उन्होंने जिला अतिथिगृह के सभागार में विभाग की समीक्षा की.

By PREM KUMAR | April 25, 2025 11:11 PM
an image

Political news from Samastipur:समस्तीपुर : बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को जिले का भ्रमण किया. उसके बाद उन्होंने जिला अतिथिगृह के सभागार में विभाग की समीक्षा की. उनके द्वारा बैंक की जमा, एनपीए केसीसी ऋण, वसूली आदि की समीक्षा की गयी. उन्होंने निर्देश दिया कि बैंक के डिपोजिट में वृद्धि लाना सुनिश्चित करें. एनपीए को कम किया जाये. साथ ही किसानों को ससमय केसीसी ऋण वितरण का भी निर्देश दिया. मंत्री द्वारा मौके पर तीन सहकारी समितियों आईएफएफडीसी उजियारपुर, चैता उत्तरी पैक्स तथा जितवारपुर निजामत पैक्स को क्रमशः सात लाख और पांच-पांच लाख का उवर्रक ऋण स्वीकृति पत्र भी दिया. उनके द्वारा किसानों को ससमय खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अन्य पात्र समितियों को भी उर्वरक ऋण उपलब्ध कराने हेतु प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया गया.इस अवसर पर जिला के चार पैक्सों और मिल्क यूनियन मोरवा उत्तरी पैक्स, सारंगपुर पूर्वी पैक्स, खानपुर प्रखंड के सिवैसिंगपुर पैक्स, उजियारपुर प्रखंड के बिरनामा तुला पैक्स तथा सॉगर मिल्क यूनियन को एक-एक माइक्रो एटीएम दिया गया. माइक्रो एटीएम के माध्यम से इन समितियों का कार्यक्षेत्र बढ़ेगा, इनकी वित्तीय स्थिति भी मजबूत होगी. मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि अन्य पैक्सों एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में भी कलस्टर बनाकर जमा एजेंट को कार्यान्वित करना सुनिश्चित करेंगे.

– सहकारिता मंत्री ने किया सहकार भवन का उद्घाटन

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version