Samastipur News: हसनपुर : मशाल कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी संकुलों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिता हुई. शुक्रवार को कबड्डी की प्रतियोगिता होगी. बीईओ संगीता मिश्रा ने बताया कि सीआरसी स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित छात्रों के लिए प्रखंड स्तर पर होने वाले मशाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. समन्वयक शिवजी मिश्र ने बताया कि अंडर 14 व अंडर 16 के बीच प्रतियोगिता हुई. 60 मीटर के बालक वर्ग में सौरव कुमार, बालिका वर्ग में सरबरी खातून, 600 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अमृत कुमार, बालिका वर्ग में विद्या भारती, सौ मीटर दौर में बालक वर्ग में रौशन कुमार, बालिका वर्ग में अंकिता कुमारी, आठ सौ मीटर दौड़ में चांदनी खातून ने बाजी मारी. जबकि क्रिकेट बॉल थ्रो के बालक वर्ग में सत्यम कुमार, बालिका वर्ग में हेमा कुमारी, चांदनी कुमारी लॉग जम्प में डोली कुमारी, नंदनी कुमारी ने सफलता पायी. मौके पर संचालक प्रवीण कुमार, समन्वयक शिवजी मिश्र, चंद्रहास कुमार, रामशंकर यादव, अनिल सिंह, मंजू कुमारी, स्मृति कुमारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें