Samastipur News:विद्यापतिनगर : श्रावणी मास का प्रथम सोमवार शिव भक्ति में डूबता रहा. चहुओर आस्था के जयकारों से भक्ति का भाव गहराता रहा. रविवार की देर रात्रि से ही गंगा तट से जल लेकर श्रद्धालुओं के विद्यपतिधाम पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. यह सोमवार की देर रात्रि तक आस्था को पंख देता रहा. इससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय दिखा. आस्था का केंद्र कहा जाने वाला उगना महादेव मंदिर विद्यपतिधाम में श्रावणी मेला की सांस्कृतिक पहचान रही है. पहली सोमवारी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के साथ उनके अनन्य भक्त कवि विद्यापति का गंगा जल से अभिषेक कर पूजा की. इस क्रम में मंदिर परिसर में मां पार्वती, गणेश, भैरो, शनिदेव, वीर हनुमान सहित यहां स्थापित देवी-देवताओं पर भी जलाभिषेक किया गया. गंगा जल को लेकर देव नदी गंगा का चमथा, पटासिया, नम्बर, चक्की आदि घाट श्रद्धालुओं से पटा रहा. विद्यपतिधाम में सड़क व रेल मार्ग से भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा. इससे श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ विद्यपतिधाम में आस्था में उड़ान भरता रहा. अत्यधिक भीड़ से श्रावणी मेला का भरपूर लाभ छोटे बड़े दुकानदारों को मिला. श्रद्धालुओं की भीड़ से उन सभी का व्यवसाय में रौनक दिखा. मंदिर प्रांगण में गंगा जल,बेल पत्र,पुप्ष, आदि पूजा की सामग्री बेच रहे लोगों के चहरे पर श्रावणी मेला का उमंग वाला भाव तैरता रहा. ऐसे लोगों में आर्थिक उपार्जन में एकाएक वृद्धि खुशी का कारण बना.
संबंधित खबर
और खबरें