Samastipur News:हर-हर महादेव से गूंज उठा उगना महादेव विद्यपतिधाम

श्रावणी मास का प्रथम सोमवार शिव भक्ति में डूबता रहा. चहुओर आस्था के जयकारों से भक्ति का भाव गहराता रहा.

By ABHAY KUMAR | July 14, 2025 5:56 PM
an image

Samastipur News:विद्यापतिनगर : श्रावणी मास का प्रथम सोमवार शिव भक्ति में डूबता रहा. चहुओर आस्था के जयकारों से भक्ति का भाव गहराता रहा. रविवार की देर रात्रि से ही गंगा तट से जल लेकर श्रद्धालुओं के विद्यपतिधाम पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. यह सोमवार की देर रात्रि तक आस्था को पंख देता रहा. इससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय दिखा. आस्था का केंद्र कहा जाने वाला उगना महादेव मंदिर विद्यपतिधाम में श्रावणी मेला की सांस्कृतिक पहचान रही है. पहली सोमवारी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के साथ उनके अनन्य भक्त कवि विद्यापति का गंगा जल से अभिषेक कर पूजा की. इस क्रम में मंदिर परिसर में मां पार्वती, गणेश, भैरो, शनिदेव, वीर हनुमान सहित यहां स्थापित देवी-देवताओं पर भी जलाभिषेक किया गया. गंगा जल को लेकर देव नदी गंगा का चमथा, पटासिया, नम्बर, चक्की आदि घाट श्रद्धालुओं से पटा रहा. विद्यपतिधाम में सड़क व रेल मार्ग से भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा. इससे श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ विद्यपतिधाम में आस्था में उड़ान भरता रहा. अत्यधिक भीड़ से श्रावणी मेला का भरपूर लाभ छोटे बड़े दुकानदारों को मिला. श्रद्धालुओं की भीड़ से उन सभी का व्यवसाय में रौनक दिखा. मंदिर प्रांगण में गंगा जल,बेल पत्र,पुप्ष, आदि पूजा की सामग्री बेच रहे लोगों के चहरे पर श्रावणी मेला का उमंग वाला भाव तैरता रहा. ऐसे लोगों में आर्थिक उपार्जन में एकाएक वृद्धि खुशी का कारण बना.

101 गज के मनभावन कांवर से लगे आस्था को पंख

विद्यापतिनगर : उगना महादेव मंदिर में 101 गज कांवर को अपने बीच पाकर श्रद्धालु बाग बाग हो गये. मोहिउद्दीननगर के जौनापुर के श्रद्धालुओं ने करीब बीस किलोमीटर संकीर्ण व कंक्रीट सड़कों से पैदल चल इस कांवर को उगना महादेव को अर्पित किया. कांवर से लटक रहे 101 जल पात्र में गंगा जल भरा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version