Samastipur News:पर्यावरण संरक्षण में ग्रामीणों की भूमिका अहम

ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रकृति के बीच रहते हैं. पर्यावरण संरक्षण में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इन्हें स्थानीय संसाधनों की बुद्धिमानी से उपयोग करने की जानकारी रहती है.

By PREM KUMAR | March 21, 2025 11:17 PM
an image

मोहिउद्दीननगर : ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रकृति के बीच रहते हैं. पर्यावरण संरक्षण में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इन्हें स्थानीय संसाधनों की बुद्धिमानी से उपयोग करने की जानकारी रहती है. अतएव पर्यावरण संरक्षण में ग्रामीणों की भूमिका अहम है. यह बातें आरबीएस कॉलेज अंदौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से गोद लिए गांव हनुमाननगर में विशेष साप्ताहिक शिविर के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. अशरफ अली ने कही. संचालन प्रो. ब्रजेश कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पास पर्यावरण के संरक्षण और प्रबंधन के बारे में पारंपरिक ज्ञान होता है. जिसका बेहतर उपयोग किया जा सकता है. इस दौरान छात्रों से नवाचार की दिशा में पहल करने की जरूरत बताई गई. साथ ही, सभी से पर्यावरण संरक्षण के वाहक बनने का का आह्वान किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शिवली रहमानी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर डॉ. निकेश कुमार, डॉ. अमलेंदु कुमार, डॉ. सुभाष चंद्र सिंह, डॉ. रिंकू कुमारी, डॉ. शंभू कुमार, छात्रा आकृति कुमारी व अंबिका भारती ने भी विचार रखे. मौके पर डॉ. सत्येंद्र कुमार, प्रो. स्वाति सुमन, प्रो. बसंत कुमार सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. संजय नाथ शर्मा, डॉ. राजेश कुमार पांडेय, अमरेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, अजीत कुमार, आशुतोष कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version