Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत के वार्ड 13 में बीते कई दिनों से सड़क पर जलजमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को धान रोपाई कर विरोध जताया. प्रदर्शन का नेतृत्व समाजसेवी राम मोहन राय ने किया. ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी संख्या में इस वार्ड में अतिपिछड़ा, पिछड़ा, दलित व महादलित समुदाय के लोग रहते हैं. सड़क निर्माण के नाम पर करीब बीस साल पहले ईंट सोलिंग की गई थी. हल्की सी बारिश होने पर सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है. इससे खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. जलजमाव के कारण तेजी से लोग फफूंद जनित सहित अन्य संक्रामक रोग से ग्रसित हो रहे हैं.स्था नीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को सड़क निर्माण व जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार गुहार लगाई गई थी. लेकिन समस्या जस की तस बनी है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि एक पखवाड़े के अंदर समस्या का त्वरित निष्पादन नहीं किया गया तो आंदोलन को विवश होंगे. इस बाबत मुखिया विनय कुमार उर्फ जयराम शर्मा ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण सड़क का निर्माण कार्य बाधित है. मामले को सुलझाने का प्रयास जारी है. इसके बाद सड़क का निर्माण कार्य आरम्भ किया जायेगा. मौके पर पंकज ठाकुर, डॉ. विकास कुमार ठाकुर, नथुनी ठाकुर, पप्पू कुमार, जगदीश राय, विक्की राज, उत्तम ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, रोहित कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, राजन कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें