Samastipur News: समस्तीपुर : महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने की. इसमें कांग्रेस, राजद, भाकपा (माले), सीपीआई, सीपीएम एवं वीआईपी के जिलाध्यक्ष, सचिव उपस्थित रहे. इसमें सर्वसम्मति से बचे हुए प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर पर समन्वय समिति का शीघ्र गठन करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि मतदाता सूची के लिए फॉर्म भरवाने के बावजूद मतदाताओं को उसकी प्राप्ति रसीद नहीं दी जा रही है. जिससे पारदर्शिता एवं मतदाता अधिकारों पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है. इस पर इंडिया गठबंधन जिला समिति द्वारा प्रशासन से यह मांग की गई कि सभी मतदाताओं को समय पर प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराई जाये. 9 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय चक्का जाम कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता के लिए महागठबंधन की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनमानस का आभार प्रकट किया गया. बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता कांग्रेस से मो. अबू तमीम, देवेंद्र नारायण झा, राजद से राजेश्वर महतो, सत्यविंद पासवान, भाकपा (माले) से उमेश कुमार, सीपीएम से रामाश्रय महतो, सीपीआई से रामचंद्र महतो, सुधीर कुमार देव , वीआईपी से आदर्श कुमार पिंटू आदि लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें