Samastipur News: मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के विक्रमपुर चौर में मंगलवार की रात भटक रहे तीन नाबालिग को ग्रामीणों ने कब्जे में लेते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. मामला चाइल्ड लाइन तक भी पहुंचा. मौके पर पहुंचे चाइल्ड लाइन कर्मियों ने बच्चों के अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित ले जाया गया. बाद में सोशल मीडिया के जरिए तीनों नाबालिग की पहचान हुई. परिजन उसे लेने पहुंचे. घटना के बारे में बताया जाता है कि सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के विक्रमपुर के चौर में तीन नाबालिग के होने की सूचना ग्रामीणों को मिली. ग्रामीणों ने जब पूछताछ शुरू की तो बच्चों ने अपना नाम आयुष, सुशांत और राखी बताया. पिता का नाम दीपक कुमार बताया. लेकिन अपना घर का पता नहीं बता सका. बच्चों ने ग्रामीणों को बताया गया कि उसकी मां ने एक टेंपो से यह कह कर उतार दिया कि वह पानी लाने जा रही है. इसी बीच वे भटक गये. जानकारी मिलते ही हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने एएसआई नागेंद्र कुमार को मौके पर भेजा. चाइल्ड लाइन की टीम भी मौके पर पहुंची. मुखिया सुनील कुमार राय की मौजूदगी में बच्चों को अपने साथ ले गई. लेकिन सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद में पता चला कि बच्चे का घर सरायरंजन थाना क्षेत्र का खेतापुर के हैं. परिजन उसे स कुशल अपने साथ ले गये.
संबंधित खबर
और खबरें