Municipal corporation news from Samastipur:पांच सूत्री मांगों को लेकर वार्ड पार्षदों ने दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पार्षद कोष के गठन सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में प्रमंडलीय पार्षद महासंघ के बैनरतले स्थानीय नगर निकाय के वार्ड पार्षदों ने शनिवार को सरकारी बस पड़ाव में धरना दिया.

By PREM KUMAR | May 3, 2025 10:58 PM
an image

Municipal corporation news from Samastipur:समस्तीपुर: पार्षद कोष के गठन सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में प्रमंडलीय पार्षद महासंघ के बैनरतले स्थानीय नगर निकाय के वार्ड पार्षदों ने शनिवार को सरकारी बस पड़ाव में धरना दिया. धरना स्थल पर नगर निगम के वार्ड पार्षद बब्बन चौधरी की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई. सभा काे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकारी की नीतियों पर आलोचना की. निगम के वार्ड पार्षद शिवशंभू ने कहा कि पार्षदों को अपने अपने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, चापाकल मरम्मत, नल जल के कनेक्शन के मरम्मत सहित छोटे छोटे काम के लिए पदाधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ता है. इसके लिए पार्षद कोष का गठन किया जाना चाहिए. कर टैक्स निर्धारण में जो प्रावाधान निकाय बोर्ड का है, उसपर उपरी विभाग का दबाब न देकर उसे स्वतंत्र निकाय बोर्ड को सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावे वक्ताओं ने पार्षदों के वेतनभत्ता सहित अन्य मांगों पर अपने अपने अपने विचार रखे. इसके उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है. मौके पर वार्ड पार्षद शंभू राय, अनिल राय, सुजय कुमार गुड्डू, चंदन राय, अर्चना देवी, दिनेश कुमार सहित दर्जनों वार्ड वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version