समस्तीपुर. निगम प्रशासन की ओर से जल संकट के समाधान के लिए जलापूर्ति केंद्र चिन्हित किया गया है. शहर के बहादुपुर दुर्गा स्थान के समीप वार्ड 21और 22, मालगोदाम चौक के समीप अंबेडकर कालोनी वार्ड 21 में सुबह 7 से 11 बजे तक पेयजल आपूर्ति बहाल की गयी है. वहीं बंगाली टोला 22, कमला पेट्रोल पंप बहादुरपुर वार्ड संख्या 15 में दोपहर 12 बजे से रात्री तक, माधुरी चौक और माधुरी चोक रोड नंबर 10 में सुबह 7 बजे से रात्री तक, बाइपास वार्ड संख्या 24 में सुबह 7 से रात तक, बाजार समिति के पीछे सारी रोड वार्ड संख्या 11 में दोपहर 12 बजे से दिन तक, रामनगर वार्ड 14 स्थित महावीर मंदिर के पास सुबह 7 से 11 बजे पेयजल आपूर्ति का समय निर्धारित किया गया है. उक्त स्थानों पर ससमय जलापूर्ति के लिए निगम के कर्मी मनोज कुमार, मो अलिशेर, विपिन मिश्रा और कृष्ण कुमार को जिम्मेवारी दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें