Samastipur : जल संकट से निपटने के लिए वार्डों में जलापूर्ति केंद्र चिन्हित

निगम प्रशासन की ओर से जल संकट के समाधान के लिए जलापूर्ति केंद्र चिन्हित किया गया है.

By Ankur kumar | June 11, 2025 6:06 PM
feature

समस्तीपुर. निगम प्रशासन की ओर से जल संकट के समाधान के लिए जलापूर्ति केंद्र चिन्हित किया गया है. शहर के बहादुपुर दुर्गा स्थान के समीप वार्ड 21और 22, मालगोदाम चौक के समीप अंबेडकर कालोनी वार्ड 21 में सुबह 7 से 11 बजे तक पेयजल आपूर्ति बहाल की गयी है. वहीं बंगाली टोला 22, कमला पेट्रोल पंप बहादुरपुर वार्ड संख्या 15 में दोपहर 12 बजे से रात्री तक, माधुरी चौक और माधुरी चोक रोड नंबर 10 में सुबह 7 बजे से रात्री तक, बाइपास वार्ड संख्या 24 में सुबह 7 से रात तक, बाजार समिति के पीछे सारी रोड वार्ड संख्या 11 में दोपहर 12 बजे से दिन तक, रामनगर वार्ड 14 स्थित महावीर मंदिर के पास सुबह 7 से 11 बजे पेयजल आपूर्ति का समय निर्धारित किया गया है. उक्त स्थानों पर ससमय जलापूर्ति के लिए निगम के कर्मी मनोज कुमार, मो अलिशेर, विपिन मिश्रा और कृष्ण कुमार को जिम्मेवारी दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version