Samastipur News:बेहतर कृषि उत्पादन के बताये गये तौर-तरीके

प्रखंड की सिवैसिंहपुर, मोहिउद्दीननगर उत्तर, तेतारपुर, बघरा एवं बिशनपुर बेरी पंचायत में शुक्रवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया.

By Ankur kumar | June 13, 2025 6:53 PM
feature

Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की सिवैसिंहपुर, मोहिउद्दीननगर उत्तर, तेतारपुर, बघरा एवं बिशनपुर बेरी पंचायत में शुक्रवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषि विशेषज्ञों ने बदलते परिवेश में बेहतर कृषि उत्पादन के तौर तरीके बताये. कहा कि समय से बोआई से कृषि उत्पादन बेहतर होता है, जबकि देरी से नुकसान होता है. इस क्रम में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई. साथ ही इन योजनाओं से लाभ प्राप्त करने की अपील की गई. इस मौके पर कृषि समन्वयक अमरेंद्र कुमार राय, मुकेश कुमार, बीपीएम रवि कुमार मलिक, एटीएम धनंजय सिंह, सुधीर कुमार, मुखिया रनवीर राय, आलोक कुमार, विनोद शर्मा संजीव कुमार, राजीव कुमार, प्रेम कुमार, रामकरण साह, सुरेंद्र साह, रमेश साह, संगीता देवी, पूनम देवी, लीला देवी, रामेश्वर साह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version