Samastipur News:विकासशील बिहार को बनायेंगे विकसित: शांभवी

पटेल में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए समस्तीपुर सुरक्षित की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि विकासशील बिहार को मोदी, नीतीश व एनडीए घटक दल के नेता मिलकर विकसित बिहार बनायेंगे.

By PREM KUMAR | March 22, 2025 11:44 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार दिवस पर जिले भर में कई कार्यक्रम हुए. पटेल में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए समस्तीपुर सुरक्षित की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि विकासशील बिहार को मोदी, नीतीश व एनडीए घटक दल के नेता मिलकर विकसित बिहार बनायेंगे. हमें अपने बिहारी होने के गुरुड़ को हमेशा जिंदा रखना है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी डॉ. तरुण कुमार ने कहा कि बिहार आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा. विधायक अजय कुमार ने कहा कि कुछ मामलों में बिहार आगे है, ताे कुछ मामलों में पीछे है. हमें आगे बढ़े हुए राज्यों से प्रतिस्पर्धा करने की जरूरत है. बिहार में उद्योग का विकास होना चाहिए. बाजार उपलब्ध होना चाहिए. लोगों के क्रय शक्ति को बढ़ाना होगा. किसी समय बिहार में 21-22 चीनी मिल और दो-दो जूट मिल था. आज यहां उद्योग की कमी है. झारखंड के अलग होने के बाद हमें नये रास्ते ढूंढने की जरूरत है. विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिहार सबसे पीछे है. इसे शिकायत नहीं चैलेंज के रूप में लेना चाहिए. जबतक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा, तब तक इसका सही मायने में विकास नहीं होगा. बिहार को विशेष दर्जा मिलना चाहिए. बिहार बहुत पीछे है, यहां रिसोर्स भी बहुत कम है. आज के दिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संकल्प लेना चाहिए. नगर निगम की मेयर अनीता राम ने कहा कि बिहार की भूमि बहुत पवित्र है, यहां से विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश मिला है. देश को नई राह दिखाने का काम किया है. बिहार हर क्षेत्र में आगे हैं. जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने कहा कि ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार की अहम भूमिका रही है. जिले में पेपर मिल, चीनी मिल था, जो बंद हो गया है, जूट मिल है जो बराबर बंद रहता है. उन्होंने इसे चालू कराने की मांग की. उद्घाटन सत्र के बाद देर शाम तक पटेल मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विशेष राज्य के दर्जा पर सांसद व विधायक आमने- सामने

पूर्व सांसद समाराेह से निकल गयी

उजियारपुर की पूर्व सांसद अश्वमेध देवी भी बिहार दिवस समारोह में पटेल मैदान पहुंची थीं. कार्यक्रम के उद्घाटन के समय सभी विधायकों को मंच पर बुलाया गया, लेकिन पूर्व सांसद को नहीं बुलाया गया. मंच पर विधायक के अलावा नगर निगम की मेयर, जिला परिषद की अध्यक्ष, भाजपा के दोनों जिलाध्यक्ष मौजूद थे. लेकिन, पूर्व सांसद नीचे ही बैठी थीं. कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही वे वहां से निकल गयी. पूर्व सांसद का कार्यक्रम स्थल ने निकलने के बाद लोगों में इसकी चर्चा होने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version