सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग स्थित वार्ड 16 में शुक्रवार की दोपहर पान बरैठा में अचानक आग लग गई. इससे आधा दर्जन किसानों के पान जलकर राख हो गये. इसमें 10 से 15 लाख रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आसपास के लोगों एवं पांच दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अग्नि पीड़ित किसानों में यशवंत चौरसिया, महेश चौरसिया, दिनेश चौरसिया, घनश्याम चौरसिया, शंकर चौरसिया, शिवदयाल चौरसिया, श्रवण चौरसिया, रामलाल चौरसिया, सज्जन चौरसिया, विश्वनाथ चौरसिया, बालेश्वर चौरसिया आदि शामिल हैं. हसनपुर : थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ पावर हाउस के समीप गेहूं के खेत में शॉट सर्किट से आग लग गयी. इसमें एक एकड़ में लगे गेहूं फसल जलकर खाक हो गये. पीड़ित किसानों में संजय रजक व लक्ष्मी यादव शामिल हैं. लोगों ने आपसी मदद से आग पर काबू पाया. जिपा प्रतिनिधि सिकंदर आलम ने प्र शासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने व बिजली व्यवस्था को विभागीय स्तर पर दुरुस्त करने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें