बिहार के समस्तीपुर में जिंदा जले पति और पत्नी, आधी रात को आग ने घर को पूरी तरह खाक किया

बिहार के समस्तीपुर में आधी रात को एक घर को आग ने पूरी तरह घेर लिया. घर के अंदर सो रहे दंपति को जलाकर आग ने खाक कर दिया. दोनों की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 1, 2025 10:03 AM
an image

बिहार के समस्तीपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. भीषण आग ने एक घर को अपनी जद में ले लिया. जिससे घर में सोये दंपति की जलकर मौत हो गयी. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की यह घटना है. लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन पति-पत्नी को नहीं बचा सके. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. शवों को जब्त किया गया.

आग ने घर को घेरा, अंदर सोए पति-पत्नी की मौत

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीती रात अचानक एक घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. घर के अंदर एक दंपति सोए हुए थे. दोनों गहरी नींद में ही थे और आग ने पूरे घर को घेर लिया. घर में सोए दंपति को बचने का मौका तक नहीं मिला और दोनों की मौत अंदर कमरे में ही जलकर हो गई.

ALSO READ: Video: जाति जनगणना की मंजूरी मिली तो तेजस्वी फोड़ने लगे पटाखे, लालू सोशल मीडिया पर हुए सुपर एक्टिव

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

घटना की जानकारी मिलते हैं थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के हकीमाबाद निवासी लखन सहनी और उनकी पत्नी पुरनी देवी घर में सोए हुए थे. इसी दौरान अचानक उनके घर में आग लग गई.

ग्रामीणों ने किया प्रयास, नहीं बचा सके जान

आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी वहां जुटे. आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन बेकाबू आग ने दंपति को जलाकर राख कर दिया. आग कैसे लगी या किसी ने साजिश के तहत आग लगायी है, इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version