Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक वार्ड 16 निवासी अमित कुमार महतो की पत्नी 27 वर्षीय बबीता कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. शनिवार दोपहर घर के बरामदे पर लावारिस अवस्था में उसका शव बरामद हुआ. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए. इस दौरान आसपास के लोग भी घटनास्थल पर मौजूद थे. पुलिस का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. घटना के बाद मृतका के पति और ससुराल के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार है. मृतका के मायके पक्ष के लोग और कुछ रिश्तेदार मौजूद थे. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जितवारपुर कन्हैया चौक वार्ड 16 निवासी अमित कुमार बाजार में एक दुकान में मजदूरी करते थे. उसके एक दो साल का पुत्र और पांच साल की एक पुत्री है. चर्चा है कि शनिवार को अमित की मा और उसकी पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हुई थी. जिसके बाद अमित की पत्नी ने गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली. हलांकि, स्थानीय पुलिस के द्वारा अभी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चलेगा. फिलहाल, मामले की छानबीन जारी है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें