Bihar: पानी की तलाश में गई जान, समस्तीपुर में महिला की मौत से मचा बवाल

Bihar: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पानी नहीं मिलने पर एक महिला की मौत हो गई. पीड़ित पति ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और जांच शुरू हुई है.

By Anshuman Parashar | May 28, 2025 11:38 AM
feature

Bihar: बिहार के समस्तीपुर जिले के शाहपुर उंडी गांव से एक दर्दनाक और चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां एक महिला की मौत पानी की कमी के कारण हुई. परिवार का आरोप है कि यदि समय पर पानी उपलब्ध होता तो उनकी पत्नी की जान बच सकती थी. इस घटना ने इलाके में भारी आक्रोश और चिंता पैदा कर दी है. मृतका के पति ने स्थानीय प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए SDO पटोरी को शिकायत सौंपी है.

पत्नी ने मांगा पानी, लेकिन कहीं से नहीं मिलती थी मदद

19 मई 2025 की शाम करीब 5 बजे, राम उदगार पांडेय के घर में उनकी पत्नी मंजू देवी ने प्यास बुझाने के लिए पानी मांगा. राम उदगार ने पहले घर की बाल्टी से पानी लाने की कोशिश की, लेकिन बाल्टी में छिपकली गिरने के कारण वह पानी पीने योग्य नहीं था. इसके बाद राम उदगार ने गांव के पड़ोसी अवधेश भगत के घर जाकर पानी मंगवाया, लेकिन पानी लाने तक उनकी पत्नी की हालत गंभीर हो चुकी थी और उनकी मौत हो गई. राम उदगार ने बताया कि अगर पास ही पानी उपलब्ध होता तो उनकी पत्नी की जान बच सकती थी.

गांव में पानी की गंभीर समस्या पर उठे सवाल, प्रशासनिक जांच तेज

मृतका के पति ने समस्तीपुर के पटोरी अनुमंडल कार्यालय, जिला प्रशासन और प्रदेश स्तर के अधिकारियों को आवेदन भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले के सामने आने के बाद SDO पटोरी विकास कुमार पांडेय ने पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर को फटकार लगाई है और निर्देश दिए हैं कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए.

प्रशासन की कार्रवाई और जांच

SDO विकास कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. थानाध्यक्ष को भी मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जांच के दौरान यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने मृतका के परिवार को उचित सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है.

Also Read: बिहार के शिक्षक की घिनौनी करतूत कैमरे में कैद, स्कूल में रंगरलियां मनाते पकड़े गए मास्टर साहब

ग्रामीणों ने उठाए पानी की आपूर्ति में लापरवाही के आरोप

शाहपुर उंडी गांव के कई ग्रामीणों ने इस घटना को गंभीर बताया है और कहा है कि इलाके में लंबे समय से पानी की आपूर्ति की समस्या बनी हुई है. कई बार शिकायत के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करे तो इस तरह की अनहोनी घटनाएं टाली जा सकती हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version