मोरवा. हलई थाना क्षेत्र के बनबीरा पंचायत में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई . प्रथम दृष्टया महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की बात बतायी जा रही है.वहीं महिला के परिजन हत्या किएंजाने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा .महिला की पहचान रमेश राय की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है .घटना के बारे में दरोगा जनार्दन पासवान के द्वारा बताया गया कि पुलिस को सोमवार की दोपहर घटना की जानकारी मिली .मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया. घटना के बारे में बताया जाता है कि महिला पहले सुबह ही आत्महत्या कर ली थी लेकिन घरवालों का आरोप है कि उसकी पीट पीट कर हत्या की गई है और इसे हत्या का रंग दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की पड़ताल जारी है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. महिला की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है .पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को लाश सौंप दिया गया है. घटना के बाद घर में कोहराम मचा है। घटना को लेकर ग्रामीणों में अलग-अलग राय है.
संबंधित खबर
और खबरें