Samastipur: ऑटो की ठोकर से जख्मी महिला की मौत, मुआवजे को ले सड़क जाम

ऑटो की ठोकर से जख्मी गढ़सिसई निवासी अशोक दास की पत्नी शीला देवी ( 37 ) की मौत ईलाज के दौरान गुरुवार को हो गई.

By RANJEET THAKUR | July 31, 2025 10:52 PM
an image

विद्यापतिनगर. ऑटो की ठोकर से जख्मी गढ़सिसई निवासी अशोक दास की पत्नी शीला देवी ( 37 ) की मौत ईलाज के दौरान गुरुवार को हो गई. पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीण के साथ गढ़सिसई चौक पर मुख्य सड़क को संध्या करीब आठ बजे शव के साथ जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे मुआवजे की मांग पर अड़े थे. इससे वहां ऊहा पोह की स्थिति बन गयी. इस दौरान आक्रोशितों ने एम्बुलेंस को भी रोके रखा. जिससे कतिपय लोग सड़क जाम में शामिल से भीड़ गए. घटना को लेकर मृतका के पति अशोक दास ने बताया कि उनकी पत्नी बुधवार को अपने मायके घटहो थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव पैदल जा रही थी. रास्ते में ऑटो ने ठोकर मार दिया. घटना के बाद आस पास के लोगों ने ऑटो जप्त कर उसके चालक से घायल महिला की चिकित्सा करवाये जाने की बात कही. गुरुवार को ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. ऑटो चालक चिकित्सा खर्च व मुआवजा से इनकार किया. तब मामला भड़क गया. एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि पीड़ित पक्ष आवेदन न देकर ऑटो वाले से समझौता में जुड़े थे. इससे कार्रवाई में विलंब हुई है. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version