Accident news from Samastipur:पूसा : बाइक की ठोकर से जख्मी हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. लाश घर पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये. पूसा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर विरोध जताने लगे. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया. बताते चलें कि तीन दिनों पूर्व मटकोर पूजने गयी रवि महतो की पत्नी सीता देवी मटकोर पूजने के लिए अन्य महिलाओं के साथ गयी थी. महमदा पुराने पंचायत भवन के समीप गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. इस घटना में 5 लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल पूसा ले जाकर भर्ती कराया गया. घायलों में महमदा के भोला पासवान की पत्नी सावित्री देवी (24), विनय महतो की पत्नी सीता देवी (20), मुन्ना पासवान की पत्नी रीता देवी (42), रितिक राज (20) एवं बाइक चला रहा मालीनगर निवासी ओमप्रकाश शर्मा का पुत्र गोलू कुमार शामिल हैं. चिकित्सकों ने सावित्री देवी, रीता देवी और सीता देवी की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रात में ही सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया. जहां से पीएमसीएच भेज दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोलू काफी स्पीड में बाइक चला रहा था. बाइक पर गोलू के अलावा तीन और युवक सवार थे. ग्रामीणों ने बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ करने में लगी है.
संबंधित खबर
और खबरें