उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत स्थित मक्का खेत से सोमवार की सुबह विवाहिता की लाश पुलिस ने बरामद की है. चाकू से गोदकर उसकी हत्या की गयी है. मृतका की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकबहाउद्दीन निवासी संजीत दास की 25 वर्षीया पत्नी आभा कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थल का मुआयना किया. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. बताते हैं कि सोमवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गये थे. इसी दौरान मक्का खेत में अर्धनग्न अवस्था में महिला की लाश देखा. मृतका के कपड़े बिखड़े पड़े थे. ग्रामीणों के शोर मचाने पर भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. लाश की स्थिति देखकर कयास लगाया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है. उधर, परिजनों का कहना है कि उसकी पुत्री के मोबाइल पर किसी का काल आया था. इसके बाद वह घर से निकली थी. सुबह लाश मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर गयी तो पुत्री की लाश थी. इस बीच सूचना पर एसपी अशोक कुमार मिश्रा के साथ उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह, दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आभा अपने पति के रोजगार को लेकर बाहर जाने के बाद विगत तीन माह से घटनास्थल के सीमावर्ती गांव उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर पंचायत के वार्ड 14 बाजिदपुर स्थित मायके में पिता स्व. सुरेंद्र दास के घर अपनी बूढ़ी मां व दो छोटे बच्चों के साथ रह रही थी. बताया जाता है कि वह रविवार की दोपहर से गायब थी.
संबंधित खबर
और खबरें