
Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की राजपुर जौनापुर, दशहरा व कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायतों में सोमवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि महिला संवाद का उद्देश्य महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों की जानकारी देना है. बताया गया कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है. हमें इसे गांव-गांव तक पहुंचाना है. महिलाएं अपने अधिकारों को जानें, योजनाओं का लाभ लें और समाज में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें. इस क्रम में महिलाओं ने सरकारी स्तर से प्रदत्त कराई जा सुविधाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. साथ ही क्षेत्र से संबंधित अपनी अपनी समस्याएं रखीं. मौके पर बीपीएम अनिमेष कुमार, विजय मधुकर, अजय कुमार, निरमा शर्मा, गुड्डू कुमार, मुनचुन, मीना देवी, गीता देवी, शर्मिला देवी, सुलेखा देवी, हीरा देवी, जूली देवी, रेणु देवी, गीता देवी, सविता देवी, ममता कुमारी, पिंटू पासवान, संध्या कुमारी, अंजनी कुमारी, मंजू देवी, रेखा कुमारी, शीला कुमारी, माला कुमारी, निर्मला कुमारी, सुमन कुमारी, विभा देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है