
भगवान बुद्ध का जीवन दर्शन मानव कल्याण के लिए है: एस के झा
फोटो भगवान बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण करते शिक्षक शिक्षिकाएं
लोहरदगा : ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में भगवान गौतम बुद्ध की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. सर्वप्रथम भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्पार्चन किया कर उनके द्वारा प्रतिपादित जीवन- मूल्यों को आत्मसात् करने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एस के झा ने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन- दर्शन मानव कल्याण के लिए है. उनके द्वारा प्रतिपादित जीवन- मूल्यों को आत्मसात् कर हम अपने जीवन को सफल एवं साकार बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमारे अंदर दया, धर्म और मानवता का विकास नहीं होगा, तब तक विश्व का कल्याण असंभव है. प्रत्येक जीव की आत्मा में परमात्मा का ही निवास है, यह सत्य सबको स्वीकारना होगा. तभी मानव जीवन का उद्देश्य समझ में आ सकेगा. शिक्षक सुबीर चक्रवर्ती ने कहा कि जहां सत्य है वहीं अहिंसा है. सत्य के अभाव में अहिंसा की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि हमारा कर्म ही धर्म और अधर्म को परिभाषित करता है. अतः हमें सद्कर्मों पर ध्यान देते हुए अपने मानव जीवन को उत्कृष्ट बनाने का सदा पर्यत्न करना चाहिए. तभी हमारा, हमारे समाज का और विश्व का कल्याण संभव है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है