
Samastipur News:बिथान : प्रखंड के बीपीआई के चमत्कार जीविका महिला संकुल संघ पुसहो के अंतर्गत पंचायतों में जीविका दीदियों के लिए महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कंचन दीदी ने बताया कि वे एक रुपये प्रति सैकड़ा की दर से किश्त जमा करती हैं और सभी दीदियां इससे खुश हैं. कार्यक्रम में दीदियों ने सरकार से गांव में नाला निर्माण और नल से जलापूर्ति की मांग रखी. बीपीएम हेमंत कुमार पासवान ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग, बिहार और जीविका के तहत सभी प्रखंडों में परियोजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. जीविका स्वयं सहायता समूह का गठन 2006 में हुआ जो महिलाओं को वित्तीय सहयोग और सूक्ष्म ऋण प्रदान करता है. इससे महिलाओं में निर्णय लेने की क्षमता विकसित हुई है. एसी कुंतल कुमार ने कहा कि जीविका समूहों से महिलाओं की उन्नति और बिहार की प्रगति हो रही है. दीदियों को कस्तूरबा गांधी बालिका योजना और मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ लेने की सलाह दी गई. सीसी दिनेश कुमार ने बताया कि महिला सशक्तीकरण के लिए समूह गठन हुआ है और पंचायती राज में 50% आरक्षण का लाभ लेने के लिए बैठकों में भागीदारी जरूरी है. ग्राम संगठन की अध्यक्ष वीणा देवी ने सीएम दीदी और आरजेबी दीदी के लिए ड्रेस कोड, समूह प्रतिनिधियों के लिए पारिश्रमिक और सीएम दीदी के मानदेय में वृद्धि की मांग की. मौके पर सीसी कौशलेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, एमबीके अनुराधा कुमारी, सीएफ रेणु कुमारी, सीएम मनीषा देवी, वीणा देवी, मंजू देवी, सुलेखा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है