Home झारखण्ड दुमका जाहेरथान में काम कर रहे मजदूर की वज्रपात से मौत

जाहेरथान में काम कर रहे मजदूर की वज्रपात से मौत

0
जाहेरथान में काम कर रहे मजदूर की वज्रपात से मौत

रानीश्वर. टोंगरा थाना क्षेत्र के मानिकडीह में शुक्रवार को दोपहर बाद वज्रपात से 17 वर्षीय मजदूर शिलास किस्कू की मौत हो गयी है. वह इसी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का रहनेवाला था. अन्य मजदूरों के साथ मानिकडीह जाहेरथान में मजदूरी कर रहा था. अचानक गरज के साथ बारिश शुरू होने से उससे बचने के लिए अन्य दो मजदूरों के साथ पेड़ के नीचे चला गया था. तभी वज्रपात की चपेट में आने से वह बेहोश होकर नीचे गिर गया. सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे वाहन से सीएचसी पहुंचाया. जहां डाॅ आजाद शेखर पंडित ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर बांसकुली पंचायत के मुखिया अशोक किस्कू, सीओ शादां नुसरत भी सीएचसी पहुंच कर जानकारी ली. सीओ ने रानीश्वर व टोंगरा दोनों थाना को सूचित किया, तब दोनों थाने की पुलिस सीएचसी पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा. मृतक दो भाईयों में छोटा था. घटनास्थल पर अन्य दो मजदूर भी जमीन पर गिर गये थे. जानकारी के अनुसार वह स्वस्थ है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सीओ शादां नुसरत ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल राहत उपलब्ध करायी जायेगी. प्रकिया के तहत अन्य सरकारी सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version