Samastipur News:बिरनामा तुला में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित

भाजपा की उजियारपुर उत्तरी मंडल क्षेत्र के बिरनामा तुला पंचायत अंतर्गत सुपौल गांव में शुक्रवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया.

By ABHAY KUMAR | August 1, 2025 5:53 PM
an image

Samastipur News: उजियारपुर : भाजपा की उजियारपुर उत्तरी मंडल क्षेत्र के बिरनामा तुला पंचायत अंतर्गत सुपौल गांव में शुक्रवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया. मंडल अध्यक्ष संजय दास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जीविका सदस्य, शिव चर्चा ग्रुप एवं लाभार्थी महिला समूह से नेताओं ने आमने-सामने अपनी बातें कर एक-दूसरे से साझा की. इसमें मध्य प्रदेश से आयी प्रवासी महिला नेत्री निशा सोनी एवं डा. वंदना आर्या ने महिलाओं के विकास के लिए मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. महिलाओं से संवाद करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलकांत राय ने कहा कि मोदी सरकार के निर्णय पर जीविका दीदियों का मानदेय बढ़ाया गया. वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं असहाय महिलाओं के पेशन की राशि में लगभग तिगुना बढ़ोतरी की गई है. सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रही महिलाओं को दो लाख रुपये रोजगार करने के लिए देने की योजना बनाई है. जिससे महिला स्वतंत्र रूप से अपना रोजगार का विकास कर स्वावलम्बी होने लगी है. वहीं छोटे-मोटे काम ग्राम पंचायत के माध्यम से कराने के लिए सरकार राशि दे रही है. पीएम आवास योजना की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जा रहे हैं. इससे बिचौलिए से लोगों को मुक्ति मिल गई है. उन्होंने आनेवाले विधानसभा चुनाव में सोंच-समझकर वोट करने व अपने सुख-दुख में साथ देने वाले नेताओं का चुनाव करने की बात कही. मौके पर जिलाध्यक्ष शशिधर झा, कार्यक्रम प्रभारी नीलम देवी, पूर्व विधायक शील कुमार राय, चंदन कुमार मिश्रा, रामाकांत राय, प्रमोद पांडेय, जितेन्द्र झा, विकास पटेल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version