Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : बिहार को अगर देश के अग्रणी राज्य में खड़ा करना है तो राज्य के लोगों को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है. संसाधनों का समावेशी उपयोग और बेहतर तरीके से कार्ययोजनाओं का सफल क्रियान्वयन से ही बिहार में आर्थिक व सामाजिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. यह बातें रविवार को बलुआही स्थित टाउन हॉल के सभागार में जनसुराज पार्टी की बदलाव यात्रा के शुभारंभ के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चंद्रकेतु सिंह उर्फ पिंकू सिंह ने कही. संचालन जन पार्टी के प्रांतीय युवा नेता राहुल कुमार सिंह ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश को जिस रफ्तार से विकास के रास्ते से बढ़ाना चाहिए, उस तरह से बिहार आगे नहीं बढ़ा. परिणामतः हमारा राज्य आज भी देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शुमार है. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को जब तक मुख्यधारा से नहीं जोड़ा जायेगा तब तक वास्तविक विकास की परिकल्पना करना व्यर्थ है. राज्य के गौरवशाली अतीत का जिक्र करते हुए वक्त वक्ताओं ने कहा कि संसाधान का बेहतर तरीके से उपयोग से ही राज्य के लोगों का चतुर्दिक विकास संभव है. राज्य की मूलभूत स्थिति में बदलाव के लिए व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता है. देश में महंगाई व बेरोजगारी सुरसा की तरह मुंह फैलाए खड़ी है. किंतु केंद्र की भाजपा नीत सरकार इन मूल समस्याओं से लोगों को भटकाने के लिए कई तरह का स्वांग रच रही है. इस दौरान लोगों को बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र में 1000 प्रबुद्ध लोगों का जन्मदिन, 200 जन संवाद सभा और 100 संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा. क्षेत्र में पुरखों की विरासत को सजोने के लिए मूर्तियां भी स्थापित की जायेगी. इस मौके पर डॉ. भूपेंद्र यादव, शादफ इकबाल, महंत अखिलेश पासवान, एसपी मंडल, रत्नेश ठाकुर, संध्या भारती, अभिमन्यु कुमार, अभिजीत कुमार, गंगा सागर राय, सुशीला देवी, माया देवी, राहुल पासवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें