Samastipur:समर्पित होकर कार्य करना व्यक्तित्व विकास का मूल मंत्र : अध्यक्ष

समर्पित होकर कार्य करना व्यक्तित्व विकास का मूल मंत्र है. जिसके द्वारा मानव सिद्धि और प्रसिद्धि प्राप्त कर सकता है.

By RANJEET THAKUR | June 16, 2025 10:06 PM
feature

रोसड़ा . समर्पित होकर कार्य करना व्यक्तित्व विकास का मूल मंत्र है. जिसके द्वारा मानव सिद्धि और प्रसिद्धि प्राप्त कर सकता है. यह बात सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले प्रथम दिन अध्यक्ष बिनोद कुमार ने विद्यालय की संगीताचार्य तान्या दास के विदाई समारोह में व्यक्त किया. प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने विषय प्रवेश कराते हुए तान्या दास की शिक्षण शैली और व्यवहार कुशलता को सराहनीय और अनुकरणीय बताया. मंच संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने तान्या दास के द्वारा छात्र-छात्राओं को संगीत के शिक्षण को सुगमता और सहजता से भरपूर बताया. अन्य आचार्यों में शेषनारायण सिंह, राम कुमार सिंह, प्रतिभा कुमारी ने भी तान्या दास के सेवाकाल की यादों को साझा किया. कार्यक्रम में तान्या दास को अध्यक्ष बिनोद कुमार ने अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ आदि प्रदान कर सम्मानित भी किया. मौके पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में रामकृष्ण एजुकेशन ट्रस्ट के पूर्व न्यासी ई सुरेन्द्र नारायण सिंह लालन, समाजसेवी शिक्षक हरिओम लाल एवं अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गये लोगों को दो मिनट के लिए मौन धारण कर शोक प्रकट किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version