रोसड़ा . समर्पित होकर कार्य करना व्यक्तित्व विकास का मूल मंत्र है. जिसके द्वारा मानव सिद्धि और प्रसिद्धि प्राप्त कर सकता है. यह बात सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले प्रथम दिन अध्यक्ष बिनोद कुमार ने विद्यालय की संगीताचार्य तान्या दास के विदाई समारोह में व्यक्त किया. प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने विषय प्रवेश कराते हुए तान्या दास की शिक्षण शैली और व्यवहार कुशलता को सराहनीय और अनुकरणीय बताया. मंच संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने तान्या दास के द्वारा छात्र-छात्राओं को संगीत के शिक्षण को सुगमता और सहजता से भरपूर बताया. अन्य आचार्यों में शेषनारायण सिंह, राम कुमार सिंह, प्रतिभा कुमारी ने भी तान्या दास के सेवाकाल की यादों को साझा किया. कार्यक्रम में तान्या दास को अध्यक्ष बिनोद कुमार ने अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ आदि प्रदान कर सम्मानित भी किया. मौके पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में रामकृष्ण एजुकेशन ट्रस्ट के पूर्व न्यासी ई सुरेन्द्र नारायण सिंह लालन, समाजसेवी शिक्षक हरिओम लाल एवं अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गये लोगों को दो मिनट के लिए मौन धारण कर शोक प्रकट किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें