Crime news from Samastipur:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के निकसपुर पंचायत के अकहा विशनपुर गांव निवासी स्व. रामबलम सदा का पुत्र पिया सदा (30) का संदिग्ध अवस्था में बुधवार की शाम मौत हो गई. युवक के मौत के बाद पुलिस के भय से लोगों ने आननफानन में उसके शव को रायपुर गांव के भीड़ी बांध स्थित श्मशान भूमि में गाड़ दिया. घटना के तीसरे दिन युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत की चर्चा जोरों से उठने लगी. किसी ने इसकी सूचना उजियारपुर पुलिस को दे दी. पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, दलसिंहसराय सर्किल इंसपेक्टर पिंकी प्रसाद दलबल के साथ अकहा गांव पहुंच कर घटना का पड़ताल किया. लोगों के चर्चा के मुताबिक युवक पिया सदा को उसी गांव के कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं कुछ लोग युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं. काफी प्रयास के बावजूद युवक के मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया. वहीं इस संबंध में किसी के द्वारा लिखित आवेदन थाना में नहीं दिया है. जिससे पुलिस अब तक कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं की है.
संबंधित खबर
और खबरें

