Murder in love affair in Samastipur: समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव के महेश्वर राय के 27 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार की अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह घर से करीब 500 मीटर दूर पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड गाछी में उसका शव बरामद हुआ. इससे आसपास इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित थी. इस दौरान सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इधर, स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे. शव देखकर उसकी शिनाख्त बताई. पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. प्रारंभिक पूछताछ में मृतक के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जतायी है. लेकिन, इसके पीछे कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस अनुसंधान में मृतक के गले पर दाब का निशान सामने आया है. कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें