समस्तीपुर : बिहार में युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं. जिसे रोकने में सरकार मौन है. यह पलायन का कारण बन रहा है. सरकारी आंकड़े कहते हैं कि बिहार से दो करोड़ 90 लाख लोग पलायन कर चुके हैं. हकीकत में आंकड़े इससे कहीं ज्यादा है. बिहार में सरकार पूरी तरह विफल है. जदयू भाजपा की सरकार में अपराध बढ़ गया है. आज बिहार को युवा नेतृत्व की जरूरत है. बिहार बदलाव चाहता है. यह बातें भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. संबोधित करते हुए अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में लोग मजबूरी में पलायन करने को विवश हैं. अगर यहां नौकरी व रोजगार मिलते तो पलायन की जरूरत नहीं थी. भारत युवाओं का देश है. बिहार में युवाओं की संख्या काफी अधिक है. मगर बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था, बाढ़, सुखाड़ व प्रशासन की लापरवाही से लोगों को पलायन करने के लिए विवश है. बिहार में बड़ा सिस्टमैटिक फेलियर है. वहीं सेना बहाली के अभ्यर्थी अभिराज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पुरानी सेना बहाली की प्रक्रिया रद्द कर दी. इसमें करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी थे. जिसमें बिहार से 60000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परिणाम निकलने के बाद कोरोना और प्रशासनिक कारण का बहाना देते हुए सरकार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली टालती रही और 14 जून को एकाएक पुरानी भर्ती प्रक्रिया को रद्द करते हुए अग्नि वीर बहाली योजना ले आई.
संबंधित खबर
और खबरें