Congress party news from Samastipur: नशे की ओर बढ़ रहे प्रदेश के युवा, सरकार मौन : उदय भानू चिब

बिहार में युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं. जिसे रोकने में सरकार मौन है. यह पलायन का कारण बन रहा है. सरकारी आंकड़े कहते हैं कि बिहार से दो करोड़ 90 लाख लोग पलायन कर चुके हैं.

By PREM KUMAR | March 23, 2025 11:48 PM
an image

समस्तीपुर : बिहार में युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं. जिसे रोकने में सरकार मौन है. यह पलायन का कारण बन रहा है. सरकारी आंकड़े कहते हैं कि बिहार से दो करोड़ 90 लाख लोग पलायन कर चुके हैं. हकीकत में आंकड़े इससे कहीं ज्यादा है. बिहार में सरकार पूरी तरह विफल है. जदयू भाजपा की सरकार में अपराध बढ़ गया है. आज बिहार को युवा नेतृत्व की जरूरत है. बिहार बदलाव चाहता है. यह बातें भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. संबोधित करते हुए अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में लोग मजबूरी में पलायन करने को विवश हैं. अगर यहां नौकरी व रोजगार मिलते तो पलायन की जरूरत नहीं थी. भारत युवाओं का देश है. बिहार में युवाओं की संख्या काफी अधिक है. मगर बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था, बाढ़, सुखाड़ व प्रशासन की लापरवाही से लोगों को पलायन करने के लिए विवश है. बिहार में बड़ा सिस्टमैटिक फेलियर है. वहीं सेना बहाली के अभ्यर्थी अभिराज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पुरानी सेना बहाली की प्रक्रिया रद्द कर दी. इसमें करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी थे. जिसमें बिहार से 60000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परिणाम निकलने के बाद कोरोना और प्रशासनिक कारण का बहाना देते हुए सरकार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली टालती रही और 14 जून को एकाएक पुरानी भर्ती प्रक्रिया को रद्द करते हुए अग्नि वीर बहाली योजना ले आई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version