Samastipur: युवा पीढ़ी लें शहीदों के बलिदान से प्रेरणा : विधायक

देश के लिए शहादत देने वाले वीरों की कहानियां अमर होती है. अमर शहीद किसी क्षेत्र,जाति व धर्म विशेष के नहीं बल्कि देश के गौरव होते हैं.

By RANJEET THAKUR | June 16, 2025 10:08 PM
feature

मोहिउद्दीननगर . देश के लिए शहादत देने वाले वीरों की कहानियां अमर होती है. अमर शहीद किसी क्षेत्र,जाति व धर्म विशेष के नहीं बल्कि देश के गौरव होते हैं. हमें की हमेशा देश के अमन के लिए कुर्बान होने वाले अमन पर नाज है. युवा पीढ़ी को को शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए. यह बातें सोमवार को सुल्तानपुर में शहीद अमन कुमार सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही. अध्यक्षता शहीद के पिता सुधीर कुमार सिंह ने की. संचालन संयुक्त रूप से प्रो. अशोक कुमार सिंह व भाई रंधीर ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद अमन के तैलचित्र पर आगत अतिथियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पण के साथ की गई. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीद अमन ने गलवान घाटी में अपनी बहादुरी से शौर्य का इतिहास रच दिया है. हालत तो यह है कि अमन की कुर्बानी क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रांत का युवक प्रेरणा ले रहा है. इनमें देश के आन, बान और शान की रक्षा के लिए उत्सर्ग होने का जज्बा हिलोरे ले रहा है. ऐसे बलिदानी की स्मृति में हमारे हृदय में देश- प्रेम की भावना सर्वोच्चता की पराकाष्ठा पर है. वह युगों तक देश पर प्राण न्योछावर करने वालों को प्रेरणा देता रहेगा. वीर सैनिकों की कुर्बानी की बदौलत ही देश की सीमाएं सुरक्षित है. पूरे देश को अपने सैनिकों पर नाज है. अमर शहीदों की गौरवगाथा हमारी युवा शक्ति में पूरे उमंग के साथ देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है. मातृभूमि के जवानों की वीरता व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. आने वाली पीढियां सदैव जवानों के सर्वोच्च बलिदान से प्रेरित होती रहेंगी. देश के लिए शहादत देने वाले वीरों की कहानियां अमर होती है. वे युगों तक देश पर प्राण न्योछावर करने वालों को प्रेरणा देते हैं. शहीद अमन ने गलवान घाटी में अपनी बहादुरी से शौर्य का इतिहास रच दिया है. ऐसे बलिदानी की स्मृति में हमारे हृदय में देश प्रेम की भावना सर्वोच्चता की पराकाष्ठा पर है. इस क्रम में लोगों ने शहीद के घर तक सड़क निर्माण, मोहिउद्दीननगर बाजार में तोरण द्वार व खेल मैदान निर्माण की पूर्व की घोषणा के अनुरूप क्रियान्वित करने की मांग सरकार से की. साथ ही शहीद के माता-पिता व वीरांगना पत्नी मीनू को सम्मानित किया गया. सभा से पूर्व विधायक ने अमन के पिता व परिजनों से मिलकर उनके प्रति देश का ऋण स्वीकारा. इससे पूर्व शहीद अमन के सम्मान में चकजोहरा बाजार से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया. इस मौके पर पूर्व एमएलएसी डॉ. जयशंकर झा, प्रो. पीके झा, जीतेश सिन्हा ,नरेंद्र प्रसाद राय, पिंकू सिंह, जितेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, मनोज कुमार सिंह, लालबाबू पासवान, रामबहादुर सिंह, राममोहन राय, प्रेम कुमार, सुभाष चौधरी, धर्मेंद्र राम, राणा वीर सिंह, केतन सिंह, जितेंद्र चौहान, राहुल कुमार सिंह, निर्दोष यादव, धर्मेंद्र पोद्दार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version