Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के मोरवा दक्षिणी पंचायत के रायटोल वार्ड एक में युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. उसकी पहचान निशानाथ शर्मा के बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कम्प मच गया. बड़े पैमाने पर लोग घटना स्थल पर जुट गये. इसकी जानकारी मुसरीघरारी थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाबत परिजन हत्या की आशंका जताते हुए पुरानी रंजिश के कारण हत्या कर लाश को पेड़ में टांगने की बात बता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा. गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मृतक के घर मातम का माहौल है. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें