
छपरा. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना घरों को रोशन करने के साथ-साथ आमदनी का साधन भी बनती जा रही है. यही वजह है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बिजली कार्यालयों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है और आवेदनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को योजना को और गति देने के लिए छपरा के डीसीआर भवन, तेलपा में विद्युत अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें विद्युत कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता धीरज सती, कनीय अभियंता हरे राम नारायण और योगेश कुमार, कोमेक्स कंप्यूटर, एआर डाटा प्रो सिस्टम प्रा लि समेत विभिन्न संवेदक और उपभोक्ता उपस्थित थे. कार्यशाला में योजना की प्रक्रिया, उपभोक्ताओं की समस्याएं और समाधान पर विस्तार से चर्चा की गयी. योजना का मुख्य उद्देश्य है उपभोक्ताओं को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना था.
तीन सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली
योजना के अंतर्गत अब तक 2100 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 105 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया जा चुका है, जबकि 1000 लोग कतार में हैं. बिजली विभाग ने योजना को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अंचल, डिवीजन और सब-डिवीजन स्तर पर विशेष प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. योजना के तहत घर की छत पर सब्सिडी युक्त सोलर पैनल लगाकर हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. इसके लिए आधार कार्ड, बिजली बिल, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और कैंसिल चेक जमा करने होंगे. इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर हैं, उनका मीटर नेट मीटरिंग में बदला जायेगा. साथ ही जिनके पास पूंजी की कमी है, उनके लिए बैंक से लोन की सुविधा भी उपलब्ध है. योजना ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के लिए भी मान्य है.कनेक्शन के लिए यहां करें संपर्क
छपरा नगर निगम अन्तर्गत आवेदन के लिए सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, छपरा (शहरी), दूरभाष संख्या-7763815205 पर संपर्क कर सकते हैं. छपरा सदर ब्लॉक, गरखा, रिविलगंज, एकमा, माँझी प्रखण्ड के उपभोक्ता आवेदन के लिए सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, छपरा (ग्रामीण)/एकमा दूरभाष संख्या-7763815206 पर संपर्क कर सकते हैं. बनियापुर, लहलादपुर, नगरा एवं जलालपुर प्रखण्डों के उपभोक्ता आवेदन के लिए सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बनियापुर दूरभाष संख्या-7763815207 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है