Saran News : भूमि विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में दोनों पक्षों से 12 महिला व पुरुष जख्मी

Saran News : शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला बाजार समिति के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट और चाकूबाजी में दोनों पक्ष से एक दर्जन महिला पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By ALOK KUMAR | July 24, 2025 9:50 PM
feature

छपरा. शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला बाजार समिति के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट और चाकूबाजी में दोनों पक्ष से एक दर्जन महिला पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. एक पक्ष से जख्मी में अवधेश राय, उनका 26 वर्षीय पुत्र रवि कुमार यादव, 60 वर्षीय पत्नी हीरा देवी, 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं 37 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार संजय एवं महेश राय उनकी 40 वर्षीय पत्नी कांति देवी शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से पशुपति चंद का 42 वर्षीय पुत्र कुमार विवेक भूषण, उनकी 38 वर्षीय पत्नी रानी रति भूषण एवं 19 वर्षीय शैलेश कुमार राय शामिल है.

शिव मंदिर के कोषाध्यक्ष से रुपये लूटने की कोशिश, प्राथमिकी दर्ज

मढ़ौरा. शिल्हौड़ी शिव मंदिर प्रबंध कमेटी के सदस्य ने रूपये छीनने का प्रयास करने और मारपीट की एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. प्राथमिकी में संजय कुमार सिंह ने कहा है कि वह धार्मिक न्यास परिषद के तरफ से स्थानीय मंदिर का कोषाध्यक्ष है. त्रयोदशी को वे लोगों से दान की राशि को वसूल रहे थे तभी शिल्हौड़ी निवासी झूना राय, राहुल कुमार, सुजीत कुमार सहित 8-10 अज्ञात युवक पहुंचे. प्राथमिक में कहा है कि सभी आरोपित दान की राशि को मांगने लगे. जब उसने पैसा देने से इनकार किया तो सभी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version