Saran News : कोपा थाना और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 120.96 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Saran News : सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कोपा थाना पुलिस और एसटीएफ पटना की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है.

By ALOK KUMAR | May 16, 2025 10:14 PM
an image

जलालपुर. सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कोपा थाना पुलिस और एसटीएफ पटना की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शुक्रवार को एक सफेद रंग की चारपहिया वाहन से 120.96 लीटर विदेशी शराब बरामद कर दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. एसटीएफ पटना द्वारा कोपा थाना को सूचना मिली थी कि सिवान की ओर से एक चारपहिया वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लादकर छपरा की ओर लाया जा रहा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पियानो पोखरा के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जांच के दौरान संदिग्ध वाहन को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों अभिषेक कुमार, पिता स्व प्रमोद राय, निवासी लालपोखर दिधी, थाना- हाजीपुर सदर, जिला वैशाली और धीरज कुमार, पिता धनिक राय, निवासी नयागांव महनार, थाना देसरी, जिला वैशाली शामिल है. इस मामले में कोपा थाना कांड संख्या-120/25, धारा-30(ए), बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में कोपा थानाध्यक्ष पिंटू कुमार तथा एसटीएफ पटना की विशेष टीम शामिल रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version