saran news : 70 दिन बाद भी महज 135 टन खरीदा गया गेहूं

saran news : सहकारिता विभाग ने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए झोंकी पूरी ताकत, गेहूं खरीद के लिए 176 समितियां का किया गया है चयन

By SHAILESH KUMAR | June 9, 2025 10:02 PM
an image

छपरा. जिले में गेहूं खरीद अभियान के 70 दिन बीत गये हैं, लेकिन अभी तक महज 135 टन गेहूं की खरीद हो पायी है. ऐसे में विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्त करने की चिंता सताने लगी है. यदि यही स्थिति रही, तो लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पायेगा और जिले तथा राज्य के अधिकारियों की फटकार विभागीय अधिकारियों को सहनी पड़ेगी. जानकारी हो कि सारण में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है.

सारण में 176 क्रय केंद्र

बिचौलिये और व्यापारियों के हाथों बेच रहे हैं गेहूं

राज्य सरकार ने किसानों से गेहूं की खरीद के लिए प्रति क्विंटल 2425 रुपये की कीमत निर्धारित की है. जिले के विभिन्न व्यापार मंडल व पैक्स के माध्यम से गेहूं की बिक्री के प्रति किसानों को आकर्षित करने के उद्देश्य से गेहूं की खरीद को लेकर सरकारी समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल 150 रुपये की बढ़ोतरी की है. बीते साल निर्धारित दर 2275 रुपये की तुलना में सरकारी समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2425 रुपये कर दिया गया है. लेकिन, यह ज्यादा नहीं है. बाजार में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल अधिक मिल रहे हैं इसलिए किसान बाजार में बेचना चाह रहे हैं. यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है, जिस कारण कम खरीद हो पा रही है.

यह लक्ष्य है निर्धारित

क्या कहते हैं अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version