Home बिहार सारण Saran News : छपरा जंक्शन पर ट्रेन से 165 लीटर शराब की गयी बरामद

Saran News : छपरा जंक्शन पर ट्रेन से 165 लीटर शराब की गयी बरामद

0
Saran News : छपरा जंक्शन पर ट्रेन से 165 लीटर शराब की गयी बरामद

छपरा. सोमवार की रात छपरा जंक्शन पर जीआरपी द्वारा चलाये गये सघन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी. गाजीपुर से कोलकाता जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन से कुल 165.37 लीटर देसी-विदेशी शराब बरामद की गयी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 80 हजार रुपये बतायी जा रही है. छपरा जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि ट्रेन के जंक्शन पर रुकने के दौरान चेकिंग की जा रही थी. उसी समय कोच संख्या सात और आठ के बीच शौचालय के पास पड़े कुछ लक्जरी बैग संदिग्ध लगे. तलाशी लेने पर उन बैगों से देसी-विदेशी शराब और बियर की बोतलें बरामद हुईं. जीआरपी द्वारा जब्त की गयी शराब पूरी तरह लावारिस हालत में मिली, किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. फिलहाल तस्करों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस कार्रवाई में आरपीएफ, जीआरपी और सीआइबी की संयुक्त टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version