डेहरी नगर. इंद्रपुरी बराज में रविवार को कूदी तिलौथू की दो सगी बहनों का शव मंगलवार को डेहरी स्थित मुख्य कैनाल नहर में हदहदवा पुल के समीप बरामद किया गया. वहीं, मंगलवार को मुख्य नहर में शुक्रवार को डूबे कैमूर जिले के 27 वर्षीय युवक राजू कुमार का शव बरामद किया गया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया. शवों की बरामदगी की सूचना पर एसडीएम नीलेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, आरो तौकिर अहमद, टीओपी दो प्रभारी चंद्र हांस कुमार आदि पहुंचे. वहीं, शवों को देखने के लिए भीड़ जमा हो गयी. सोन नदी में डूबी दोनों बहनों के शवों की बरामदगी की पुष्टि तिलौथू सीओ हर्ष हरि ने की. वहीं, पुलिस ने बताया कि एक युवक राजू कुमार के शव भी कैनाल से मिला है, जो कैमूर का रहने वाला है. डेहरी के प्रभारी सीओ संजय कुमार महतो ने बताया कि फोटो के आधार पर शवों की पहचान की गयी है. गौरतलब है कि इंद्रपुरी बराज में रविवार को तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के नयका गांव की दो किशोरियां डूब गयी थीं. उनके शवों की खोज के लिए सोमवार से एसडीआरएफ की टीम लगी थी. शवों की खोज के लिए बराज में पानी का बहाव कम किया गया था. मंगलवार की सुबह किशोरियों का शव मिला. पहेली बनी किशोरियों का नदी में छलांग लगाना सोन नदी में छलांग लगायी दोनों किशोरियों की उम्र करीब नौ और 13 वर्ष ही है. ऐसी अवस्था में आत्महत्या करने की सोचना बहुत मुश्किल है. परिजन इस संबंध में कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. यह सही है कि उनके घर की माली हालत सही नहीं है. एक साथ दो सगी बहनों का नदी में छलांग लगा आत्महत्या करने के पीछे कोई तो कारण है, जिसका खुलासा उसके परिजन ही कर सकते हैं. फिलहाल किशोरियों के माता-पिता और अन्य रिश्तेदार सदमे में हैं. वे कुछ भी ठीक से कहने की स्थिति में नहीं हैं.
संबंधित खबर
और खबरें